6 माह में होना था, पूरा साल बीतने के बाद आधा भी नहीं हो पाया निर्माण
- रेलवे पुल नंबर दो के पास बनाकर रख दिया ढाँचा
- आए दिन बन रही जाम की स्थिति, लोग परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सही प्लानिंग नहीं किए जाने का परिणाम शहर की जनता भुगत रही है। पुल नंबर दो के चौड़ीकरण को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा दावा किया गया था कि यह कार्य 6 माह में पूरा हो जाएगा मगर एक साल में आधा निर्माण तक नहीं हाे सका है, केवल पुल का ढाँचा बनाकर रख दिया गया है। इसके अलावा दूसरी ओर खुदाई करके छोड़ दिया गया है। पिछले दो-तीन माह से यहाँ कार्य भी बंद है जिससे लोगों को यहाँ आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा पुल नंबर दो का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। यह कार्य पिछले एक साल से चल रहा है मगर अभी तक जमीनी सतह तक नहीं पहुँचा है। इसका एक कारण रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य की समय सीमा तय नहीं किया जाना है। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा इस कार्य में शायद रुचि भी नहीं दिखाई जा रही है, जिससे यह कार्य लगातार पिछड़ रहा है।
प्लानिंग का अभाव ही बना समस्या का कारण
सूत्र बताते हैं कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बिना प्लानिंग कार्य कराए जाने का परिणाम जनता भुगत रही है। इस कार्य काे शुरू करने से पूर्व यह तय नहीं किया गया था कि कब पूरा होगा। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पुल के चौड़ीकरण के लिए कुछ समय के लिए सिग्नलों को भी शिफ्ट किया जाएगा। सिग्नल की शिफ्टिंग के दौरान रेल यातायात को प्रभावित होने से किस तरह से बचाया जाएगा इस बात की प्लानिंग पूर्व से नहीं किए जाने के कारण भी यह कार्य पिछड़ रहा है।
पुल का स्ट्रक्चर तैयार मगर निर्माण बंद
बिना सोचे समझे कार्य प्रारंभ किए जाने का यह नतीजा है कि अब आधा-अधूरा निर्माण कार्य कर बीच में ही इसे बंद कर दिया गया है। एक साल में पुल का स्ट्रक्चर बनाकर रख दिया गया है मगर इसे ट्रैक के नीचे शिफ्ट करने की योजना न बनने से यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो रहा है और पिछले कुछ माह से कार्य बंद भी है।