जबलपुर: पीएम सुरक्षा बीमा का नाॅमिनी को क्लेम नहीं दे रही है बीमा कंपनी

सारी जानकारी देने के बावजूद महीनों बीते फिर भी पीड़ित को भटका रहे हैं बैंक अधिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-18 08:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

प्रधानमंत्री द्वारा मध्यमवर्गीय व गरीब परिवार के सदस्यों को लाभांवित करने के लिए पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका लाभ सभी को मिल सके, पर बीमा कंपनी मंशा पर पानी फेरने में जुटी है। बैंक से प्रतिवर्ष 12 रुपए व 330 रुपए काटे तो जा रहे हैं, पर पॉलिसीधारक व नाॅमिनी को लाभ ही नहीं मिल रहा है। ऐसी ही शिकायत मप्र के छतरपुर मझगवाँ खुर्द निवासी रामू अहिरवार ने की है। रामू ने अपनी शिकायत में बताया कि बैंक में पत्नी सुनीता अहिरवार के नाम पर खाता है। खाता क्रमांक 34242961206 से प्रति वर्ष प्रीमियम राशि कट रही थी। पत्नी सुनीता अहिरवार की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत हुए तीन माह गुजर गए और मृत्यु उपरांत ही बैंक में सारी जानकारी दी गई थी। जानकारी देते समय बैंक अधिकारियों ने बीमा कंपनी में मेल कर दिया था, पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा अधिकारियों ने कोई खबर तक नहीं ली। नॉमिनी कई बार बैंक गया, पर वहाँ से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। नॉमिनी का आरोप है कि बैंक से लिंक बीमा कंपनी के द्वारा गोलमाल किया जा रहा है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News