जबलपुर: दोनों पैरों में लकवा लगने के बाद भी बीमा कंपनी नहीं दे रही क्लेम
पीएम ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक से कट रही राशि
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बैंक से बीमा कराने के बाद भी बीमा कंपनी पॉलिसीधारकों को लाभ नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी उसे बीमा कंपनी पलीता लगाने में लगी हुई है। पॉलिसीधारकों को राहत तो दूर की बात है उन्हें अनेक प्रकार से परेशान भी किया जाता है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा अमरवाड़ा निवासी मनोज सिंगौरे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका अकाउंट इंडियन बैंक में है। बैंक अकाउंट क्रमांक 21581190988 से प्रतिवर्ष 330 रुपए पीएम ज्योति बीमा योजना के तहत प्रीमियम बैंक खाते से कट रहा है। बैंक अधिकारियों ने वादा किया था कि घटना व दुर्घटना में बीमा कंपनी आपको दो लाख रुपए देगी। पॉलिसीधारक का आरोप है कि एक हादसे में उनके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया। कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद होने के कारण घर पर ही रहना पड़ रहा है और इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं मिला, वहीं बीमा कंपनी में क्लेम के लिए सारे दस्तावेज बैंक के माध्यम से भेजे पर सालों बाद भी उसे नियम के अनुसार बीमा की राशि नहीं मिली। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ जालसाजी की जा रही है और वे इसके विरुद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाएँगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।