जबलपुर: सड़क हादसे में घायल को सालों बाद नहीं मिला क्लेम
बीमित का आरोप दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी हमारे साथ कर रही गोलमाल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बीमा कंपनियाँ आम लोगों को अस्पताल में इलाज की सुविधा देने का वादा तो करती हैं पर जब बीमित को आवश्यकता होती है तो उन्हें सुविधा से वंचित कर दिया जाता है। यह आरोप पॉलिसीधारकों के द्वारा लगाया जा रहा है और वे लगातार शिकायत कर रहे हैं पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार किसी भी तरह की मदद नहीं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के शहडोल बाणगंगा मैदान निवासी योगेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपना स्वास्थ्य बीमा दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से करा रखा है। वे पॉलिसी क्रमांक 1203003421040000019 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। अक्टूबर 2021 में सड़क दुर्घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। सिर में गंभीर चोटें आने की जानकारी बीमा कंपनी को दी गई थी। बीमा अधिकारियों ने बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया था। बीमित ने इलाज के बाद बीमा कंपनी को सारे बिल भेजे और वहाँ से क्लेम नंबर 106253752 जनरेट करते हुए जल्द भुगतान का वादा किया गया था पर सालों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी की टीपीए मेडि असिस्ट इंडिया के द्वारा इलाज का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बीमित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है और वे इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाएँगे।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।