जिन हिस्सों में फ्लाईओवर से सड़क उतर रहीं, वहाँ से भी निकलना मुसीबतों से भरा

मुख्य हिस्से के साथ रैंप के आसपास की सड़कों को भी समय पर नहीं बना पाए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-14 08:34 GMT

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।

लोक निर्माण विभाग ने ठेका कंपनी को मुख्य फ्लाईओवर की संरचना को अक्टूबर तक पूरा करने का वक्त दिया है। फ्लाईओवर निर्माण की गति 5 प्रतिशत होनी चाहिए, तो अभी दो है। मुख्य संरचना के साथ इसके रैंप यानी जहाँ सड़क उतरनी है और फ्लाई में चढ़नी है, उन हिस्सों के निर्माण में भी वक्त लग रहा है। इसके नीचे के हिस्से की सड़कों के निर्माण अब तक पूरे नहीं हो सके हैं। कई हिस्सों में तो रैंप ही अधूरे हैं। इन रैंप को भी अक्टूबर तक पूरा करने का समय दिया गया है। जितने भी रैंप फ्लाईओवर के हैं, उनके आसपास से निकलने में जनता खासी परेशान है। इनके आसपास सड़क निर्माण, जो नीचे के हिस्से में होना है, वह शुरू नहीं हो सका। जहाँ एक हिस्से की सड़क बन गई तो दूसरे हिस्से की सड़क बनाने में महीनों से हिस्सों को ब्लॉक कर रखा है। निर्माण की गति को लेकर इन हिस्सों से निकलने वाले आश्चर्य में हैं कि आखिर जब स्ट्रक्चर पूरा कर दिया गया है तो शेष निर्माण जल्द पूरा करने में क्या समस्या है। लोगों का कहना है कि अब कोई बाधा भी नहीं है तो भी निर्माण में देरी की जा रही है।

इस तरह है रैंप की चौड़ाई

मुख्य रैंप ऊपर 12.40 मीटर यानी 40 फीट की चौड़ाई में बनाये जा रहे हैं। सहयोगी रैंप 8.4 मीटर लगभग 28 फीट के बनाये जा रहे हैं। अभी केबल स्टे ब्रिज के रैंप अधूरे हैं। गढ़ा की ओर का हिस्सा बना है तो एक किनारे सड़क नहीं बन सकी। इसी तरह गेट नंबर दो से ट्रैफिक थाने की ओर एक हिस्से में सड़क अधूरी होने से मामला अटका हुआ है। वहीं एक्सटेंशन वाले हिस्से में तो मामला अभी एकदम शुरुआती है। निर्माण की गति बताती है कि यह हिस्सा सालों की प्रक्रिया में ही बन सकेगा।

इन हिस्सों में उतर रहे रैंप

महानद्दा की ओर मुख्य रैंप

एलआईसी से मदन-महल की ओर

केबल स्टे ब्रिज से रेल कम्युनिटी हाॅल की ओर

केबल स्टे ब्रिज से लिंक रोड की ओर

गेट नंबर दो से ट्रैफिक थाने की ओर

रानीताल चौक से गढ़ा की ओर

Tags:    

Similar News