जबलपुर: उम्मीदवार को वैध मतों का 16.66% नहीं मिलने पर जब्त हो जाएगी जमानत राशि
कुल वैध मतों का छठवाँ हिस्सा माना जाता है, सामान्य ने 10 और एससी-एसटी उम्मीदवारों ने 5 हजार रुपए जमा की है जमानत राशि
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आम बोलचाल में अक्सर कहा जाता है कि फलां की जमानत जब्त हो जाएगी या सामने वाला जमानत बचा ले, यही काफी है। आखिर यह जमानत होती क्या है। वैसे तो जमानत न्यायालय से या थाने से मिलती है, लेकिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जमानत बचती है वोटों से। उन्हें कुल डाले गए वैध मतों का छठवाँ हिस्सा या 16.66 प्रतिशत से कम वोट मिले तो जमानत जब्त हो जाती है और उससे अधिक मिले तो जमानत बच जाती है। सामान्य जाति के उम्मीदवारों को जमानत के तौर पर 10 हजार और एससी-एसटी के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए जमा करने होते हैं, जिसे जमानत राशि कहा जाता है। इस बार भी लोगों को इंतजार है कि कितने प्रत्याशी जमानत बचा पाएँगे। आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जब्त कर ली जायेगी। इस राशि को उसे वापस नहीं किया जायेगा।
मतगणना तैयारियों की समीक्षा
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में मतगणना की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मतगणना को लेकर उन्होंने एक-एक विषय पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जेडीए सीईओ दीपक वैद्य, स्मार्ट सिटी सीईओ सीपी गोहल सहित रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी पहुँचे कृषि विश्वविद्यालय
विस चुनाव की मतगणना के लिये चल रही तैयारियों का बुधवार को संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुँचकर जायजा लिया । इस मौके पर श्री खत्री ने मतगणना में प्रयुक्त किये जाने वाले कक्षों का निरीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन भी उनके साथ थे। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन में 4-4 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। भ्रमण के दौरान संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्राॅन्गरूम की निगरानी के लिये पंडाल में बैठे राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से भी भेंट की। इस पण्डाल में स्ट्राॅन्गरूम के भीतर और इसके चारों ओर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की लाइव तस्वीरें प्रदर्शित करने बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।