जबलपुर: लोग जागरूक बनें तो समाज टीबी मुक्त हो सकेगा
- जिला अस्पताल में हुआ बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ
- पहले दिन 100 का रजिस्ट्रेशन
- सभी को एडल्ट वैक्सीन का डोज लगाया गया है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रदेश में टीबी रोग की रोकथाम के लिए गुरुवार को एडल्ट बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अस्पताल परिसर में किया गया। रीजनल हेल्थ डायरेक्टर एवं प्रभारी सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि सरकार की हर स्वास्थ्य योजना एवं कार्यक्रम को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
इसके लिए हर स्तर पर जिले में प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लक्ष्य तभी पूरा होगा जब नागरिक भी इसके लिए जागरूक हों।उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत की दिशा में चलाए जा रहे एडल्ट वैक्सीनेशन कार्यक्रम का लक्ष्य पूरा हो इसके लिए विभाग सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुँचेगा और वैक्सीनेशन पूरा कराया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. संतोष ठाकुर, सतीश शर्मा, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. एसएस दाहिया, डॉ. साक्षी निगम, डॉ. पंकज ग्रोवर, टीबी कर्मी नारायण, सिमांत ढिमोले सहित अन्य उपस्थित थे।
पहले दिन 100 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इन सभी को एडल्ट वैक्सीन का डोज लगाया गया है, इनकी हेल्थ मॉनीटरिंग भी विभाग द्वारा की जा रही है।