जबलपुर: 10वीं-12वीं में दो बार से ज्यादा नकल पकड़ी गई तो छात्र की परीक्षा होगी निरस्त

  • आगे परीक्षा के लिए भी पाबंदी
  • एडमिट कार्ड में सिक्योरिटी फीचर जोड़ने के साथ ही अब नकल के लिए सख्ती
  • प्रकरण बनने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षाओं से बाहर कर दिया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 10वीं-12वीं परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल कई सख्तियाँ दिखाने वाला है। बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में सिक्योरिटी फीचर जोड़ने के साथ ही अब नकल के लिए सख्ती दिखाई जाने वाली है।

पता चला है कि नकल करने, केंद्राध्यक्ष से दुर्व्यवहार, मारपीट करने पर एफआईआर होने पर छात्र को पूरी परीक्षा से ही वंचित कर दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी आगे भी बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

परीक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाएगी। गोपनीयता के साथ अनुशासन को लेकर सख्ती रखी गई है। प्रकरण बनने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षाओं से बाहर कर दिया जाएगा। -इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी, माशिमं।

नकल की तो ऐसी कार्रवाई

एक विषय में नकल प्रकरण बनने पर:- एक विषय में नकल प्रकरण बनने पर या परीक्षार्थी द्वारा उद्दंडता करने पर उस विषय की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। उस विषय में कैंसिल अंकित कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसका मूल्यांकन भी नहीं होगा।

एक से अधिक विषय में: अगर छात्र एक से अधिक विषय में नकल करते पकड़ाता है तो उसकी संपूर्ण विषयों की परीक्षा और रिजल्ट निरस्त होगा। नकल प्रकरण प्राप्त होने पर किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होगा।

केंद्र में सामूहिक नकल पर-

किसी परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल प्रमाणित होने पर संपूर्ण विषयों की परीक्षा और रिजल्ट निरस्त होगा। केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक या परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने या सामूहिक नकल में सहयोग करते हुए पाए जाने पर उन्हें मंडल के परीक्षा कार्यों से आगामी पाँच साल तक के लिए वंचित किया जाएगा।

सामूहिक नकल पर-

मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका की जाँच के दौरान परीक्षा केंद्र की कम से कम 10 कॉपियों में हल किए गए एक तिहाई उत्तर, एक ही भाषा शैली में, एक ही तरीके से लिखे गए हों को सामूहिक नकल की श्रेणी में रखा जाएगा।

ऐसे छात्रों की अन्य सभी विषयों की कॉपी की जाँच भी की जाएगी। सामूहिक नकल पाए जाने पर सभी विषयों का रिजल्ट निरस्त होगा।

यही एक ही कॉपी में एक से अधिक हैंडराइटिंग पाए जाने पर होगा।

Tags:    

Similar News