जबलपुर: त्योहारी सीजन में बिगड़ रहा घर का बजट, वेतन जल्द कराने की माँग

आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला वेतन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 09:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मप्र पॉवर मैनेजनमेंट कंपनी के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को त्योहारी सीजन में भी वेतन समय पर नहीं होने से कर्मियों की परेशानी बढ़ गई हैं। वेतन देरी से होने के कारण कर्मचारियों के घरों का बजट बिगड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पीएमसी के अंतर्गत क्यूस कार्पो. लिमिटेड के माध्यम से आउटसोर्स कर्मियों से काम कराया जा रहा है। सभी आउटसोर्स कर्मियों को हर माह की 5 तारीख या इससे पहले वेतन दिए जाने का नियम है लेकिन इस माह 6 नवंबर तक आउटसोर्स कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। वेतन नहीं होने के कारण कर्मचारी त्योहारी सीजन में अपने घरों की दीपावली पर्व की खरीददारी भी नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। वेतन की कोई सूचना भी कर्मचारियों को नहीं दी गई है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि पूर्व की कंपनी द्वारा पीएफ राशि काटी जा रही थी लेकिन अभी तक नई कंपनी द्वारा पीएफ राशि को एकाउंट में जोड़ने का काम भी नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News