24 घंटे में इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश
- गौरीघाट में जलस्तर बढ़ा - लगातार बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है।
- गौरीघाट में तटों पर जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
- यही स्थिति अन्य घाटों की भी रही।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जिले में मानसून जमकर मेहरबान है। बीते 24 घंटे में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक शहर में 7 इंच पानी गिरा है। इसमें से ज्यादातर पानी मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक गिरा, वहीं इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम फुहार दिन भर चलती रही, हालांकि आँकड़ों में शाम 5:30 बजे तक 13 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 घंटे में बुधवार 2 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक 168.1 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो कि इस सीजन में सबसे ज्यादा है। अभी तक हुई वर्षा के आँकड़ों को देखें तो शहर में औसत से 5 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। शहर में बुधवार रात तक हुई बरसात को मिलाकर अब तक इस मानसून सीजन में साढ़े 28 इंच के करीब बारिश दर्ज हो चुकी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
छत पर गिरी बिजली
भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाएँ भी सामने आई हैं। थाना संजीवनी नगर के अंतर्गत गंगानगर में सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे प्रभुनाथ सोनी ने बिजली गिरने की सूचना थाने पहुँचकर दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त की रात करीब 9 बजे छत पर बिजली गिरने से आर्थिक हानि हुई है। घटना से घर की दीवारें, पंखे, टीवी, फ्रिज, पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।