बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में ताबड़तोड़ बारिश, रात को 15 गेट खोले गए

जल-द्वारों से 4017 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 18:20 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी बाँध में जल की मात्रा को नियंत्रित करने हेतु गुरुवार की रात इसके 21 में से 15 गेटों को खोल िदया गया। बाँध के जल ग्रहण क्षेत्र मण्डला व डिण्डौरी में 48 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई, जिससे रात को बाँध के गेट खोलनेे की नौबत आ गई। बाँध के गेटों को औसत रूप से 1.76 मीटर की हाइट तक खोला गया है और जल-द्वारों से 4017 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध में इस समय जल ग्रहण क्षेत्रों से 8 हजार घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। रात को बाँध का जल स्तर 420.65 मीटर तक पहुँच गया। इधर बाँध से नर्मदा में पानी छोड़े जाने के बाद इसका जल स्तर और बढ़ गया है। रानी अवंती बाई सागर परियोजना के ईई अजय सुरे के अनुसार बाँध के गेटों से जो जल नर्मदा में छोड़ा जा रहा है, उससे शुक्रवार की सुबह तक 30 से 36 फीट की सीमा तक जल स्तर बढ़ जाएगा। घाटों में जाने वाले या तटों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के मुताबिक बाँध रात 9 बजे तक 80 फीसदी भर चुका है, हर घंटे 15 सेंटीमीटर जल बाँध में जमा हो रहा है। बताया गया है कि जबलपुर में मंगलवार की शाम से गुरुवार रात तक 51 घंटे में करीब 13 इंच बरसात दर्ज हुई है। अब तक कुल 34 इंच बरसात दर्ज हो चुकी है।

एक नजर इस पर भी -

-बाँध का उच्चतम जल स्तर - 422.76

-वर्तमान में जल स्तर है - 420.65

-15 अगस्त तक होना चाहिए - 421

-अभी बाँध भर चुका है - 80त्न

(सभी जल स्तर मीटर में )

Tags:    

Similar News