जबलपुर: किसान से 16 लाख रुपए लेकर भी नहीं भेजा हार्वेस्टर
- पटियाला पंजाब निवासी फर्म संचालक के विरुद्ध दर्ज किया गया मामला
- हार्वेस्टर 16 लाख रुपये में देने की बात कहकर नकद 6 लाख रुपए पहले जमा करने के लिए कहा गया था।
- फर्म संचालक द्वारा न तो हार्वेस्टर ही उन्हें भेजा जा रहा है और न ही अब वह मोबाइल पर संपर्क कर रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत ग्राम टिकरी निवासी एक किसान से 16 लाख रुपए लेने के बावजूद पटियाला पंजाब के फर्म संचालक ने उसे हार्वेस्टर नहीं भेजा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय सोबरन सिंह लोधी ने लिखित शिकायत में बताया कि 17 सितम्बर 2022 को नाभा पटियाला पंजाब स्थित अमर इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक से अमर 930 कंबाइन हार्वेस्टर खरीदने का सौदा मोबाइल के माध्यम से किया गया था। उन्हें हार्वेस्टर 16 लाख रुपये में देने की बात कहकर नकद 6 लाख रुपए पहले जमा करने के लिए कहा गया था।
घर तक पहुँचाने की हुई थी बात| पीड़ित सोबरन ने पुलिस को बताया कि अग्रिम राशि जमा करने के दौरान उन्होंने फर्म संचालक से हार्वेस्टर को घर पहुँचाने और उसका आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन कराकर भी देने की बात कही।
इस पर संचालक ने सहमति व्यक्त कर दी, जिसके बाद 20 सितम्बर 2022 को अमर इंजीनियरिंग नाभा पटियाला जाकर सोबरन सिंह ने 6 लाख रुपए जमा कर दिए।
रसीद की पावती भी पीडीआरएफ बनाकर उन्होंने सेंट्रल बैंक शाखा शहपुरा को भेजा, जहाँ से मैनेजर ने रसीद प्राप्त कर 10 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर अमर इंजीनियरिंग वर्क्स नाभा पटियाला पंजाब के संचालक के खाता में जमा कर दिए। अब फर्म संचालक द्वारा न तो हार्वेस्टर ही उन्हें भेजा जा रहा है और न ही अब वह मोबाइल पर संपर्क कर रहा है।