जबलपुर: चौराहों की व्यवस्था के लिए नासूर बन गए हैं ठेले-टपरे
- शहर की हर सड़क पर कब्जा, जिम्मेदारों को नहीं सरोकार
- जाम से परेशानी भाेगने को मजबूर जनता
- अवैध तरीके से नया सब्जी-फल का मार्केट बन गया है, जिसके कारण यहाँ दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर लगने वाला जाम है। शहर की ऐसी कोई रोड नहीं होगी, जहाँ सुगमता से ट्रैफिक चलता हो। सबसे ज्यादा परेशानी चौराहों पर देखने को मिलती है।
ऑटो और ई-रिक्शा वालों की धमाचौकड़ी पहले ही जनता के लिए मुसीबत बनी हुई थी, अब सब्जी-फल के ठेले व्यवस्था के लिए नासून बन चुके हैं।
ऐसा नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं। जिसके कारण आम जनता परेशानी भाेगने को मजबूर है।
शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम से निपटने के लिए चौड़ीकरण हुआ और लेफ्ट टर्न बनाए गए, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा। छोटी लाइन फाटक बंद होने के बाद यहाँ शंकराचार्य के नाम पर बड़ा चौराहा तैयार किया गया था।
पहले यहाँ सिर्फ गोरखपुर सब्जी मंडी के कारण जाम लगता था, लेकिन अब महानद्दा की तरफ जाने वाले मोड़ पर अवैध तरीके से नया सब्जी-फल का मार्केट बन गया है, जिसके कारण यहाँ दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं।
गाेराबाजार से निकलना मुश्किल
पेंटीनाका से गौर के बीच बनाई गई नई फोरलेन सड़क पर मिलिट्री हॉस्पिटल के पास से गोराबाजार थाने के बीच दोनों तरफ फल-सब्जी का बाजार इस खूबसूरत सड़क के लिए मुसीबत बन चुका है। इसके अलावा मालवीय चौक, करमचंद चौक, रसल चौक, मालगोदाम, इंदिरा मार्केट समेत सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर सब्जी-फल के ठेले जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं।
फ्लाईओवर के नीचे जमी दुकानें
ट्रैफिक से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए दमोहनाका-मदन महल के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन इसके नीचे वाले हिस्से को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं छोड़ा।
कुछ माह पूर्व महानद्दा से एलआईसी वाला फ्लाईओवर का हिस्सा ओपन किया गया, लेकिन इसके नीचे दशमेश द्वार के सामने चारों तरफ ठेले-टपरे जम गए, जिसके कारण यहाँ पर जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है।