जबलपुर: अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से, 9वीं-10वीं सुबह तो 11वीं 12वीं दोहपर की शिफ्ट में
शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम-टेबल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। खास बात यह है कि 6 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में 9वीं-10वीं की परीक्षाएँ सुबह 9 बजे से शुरू होंगी जबकि 11वीं और 12 वीं के एग्जाम दोहपर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए मॉडल पेपर भी शिक्षा विभाग ही मुहैया कराएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए हाफ-ईयरली परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षाएँ 6 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगी। अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-2024 के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर माह तक के पाठ्यक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आयोजित होगी।
किसी भी सूरत में बदलाव नहीं
परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो सकेगा। शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान शासन द्वारा अगर कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएँ तय तारीख और समय के अनुसार होंगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 6 से 15 दिसंबर के बीच कभी भी ली जा सकती है।