जबलपुर: जन्म से था हृदय रोग, 3 माह के प्रियांश को शासन की योजना के तहत मिली राहत

सर्जरी के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ सुमन का मार्गदर्शन रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-30 09:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कुंडम तहसील के ग्राम करनपुरा में रहने वाले 3 माह 13 दिन के बालक को हृदय रोग हो गया था। गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि उसका इलाज करवा सके। पीड़ित परिवार ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई, जिसके बाद 3 माह के बालक प्रियांश का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक प्रियांश पिता प्रेम मरावी की सफल सर्जरी शासन की बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से की गई। विकासखण्ड कुण्डम के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राज के मार्गदर्शन में इसकी जानकारी डीईआईएम सुभाष शुक्ला को उपलब्ध कराई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा द्वारा समिति गठित कर बच्चे को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मुम्बई के अस्पताल रेफर किया गया। सर्जरी के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ सुमन का मार्गदर्शन रहा।

Tags:    

Similar News