गुजरात का डांस आ रहा पसंद, अब सिंगल रास होगा शुरू
दैनिक भास्कर वर्कशॉप 2023, प्रतिभागी हर दिन सीख रहे नए स्टेप्स, हाथों और बॉडी का अब शानदार मूवमेंट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ढोल के साथ तीन ताली की प्रैक्टिस करते हुए चेहरे पर एक अलग ही उत्साह था। किसी के हाथों का मूवमेंट तो किसी की कमर की लचक देखते ही बन रही है। एक...दो...तीन के साथ गोल घेरे में गरबा करते हुए प्रतिभागी गरबा के रंग में अच्छे से रंग जाना चाहते हैं। यह नजारा है दैनिक भास्कर वर्कशॉप 2023 का, जहाँ सुबह से लेकर शाम तक के बैच में कलाकारों द्वारा बताए गए स्टेप्स में अच्छे से वे गरबा कर रहे हैं। हर किसी को यहाँ बस मुख्य गरबा समारोह का इंतजार है। जहाँ पारंपरिक शाम को सभी पारंपरिक परिधानों के साथ कदम थिरकाएँगे।
तीन ताली और बेसिक स्टेप्स
प्रतिभागी 3 ताली के साथ बेसिक स्टेप्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे भास्कर स्टेप्स में अब माहिर हो रहे हैं, एक या दो दिन में गरबा में पारंगत हो जाएँगे। इसी के साथ गुजरात के हुडा डांस में भी इस बार जमकर कदम थिरकने लगे हैं। हर कोई इस डांस के साथ बेहद खुश है। गुजरात के कलाकारों द्वारा पूरे पारंपरिक तरीके से इन स्टेप्स को सिखाया जा रहा है।
सॉन्ग के साथ शुरू होगा गरबा
अब सॉन्ग के साथ गरबा शुरू किया जाएगा। यानी गुजराती के गरबा गाने गूँजेंगे, जिसके साथ सभी के मन भी झूमेंगे। फिर सिंगल और कपल रास शुरू होगा। कुछ दिनों बाद डांडिए की खनक भी वर्कशॉप में सुनाई देगी।
मुस्कुरा रहे चेहरे...
भास्कर वर्कशॉप की बात ही कुछ और है, कुछ ऐसा कहना है गरबा सीख रहे प्रतिभागियों का। जो पहली बार आए हैं, उनका कहना है कि जितना सुना था उससे ज्यादा मजा आ रहा है यहाँ। नए दोस्त भी बन रहे हैं, स्टेप्स को सुधारने में एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं।