जीआरपी आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार पहुँचे जबलपुर, एसआरपी को दिए आवश्यक निर्देश

प्लेटफाॅर्म पर स्टाफ से चर्चा कर थाने में की दस्तावेजों की जाँच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-19 08:35 GMT

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।

जीआरपी आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार का शुक्रवार को जबलपुर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्लेटफाॅर्म पर जीआरपी बीट हैडक्वार्टर का निरीक्षण किया। यहाँ स्टाफ से चर्चा करने के बाद वे सीधे जीआरपी थाना पहुँचे। बताया जाता है कि आईजी श्री सिकरवार ने निरीक्षण के दौरान थाने में दस्तावेजों की जाँच की और यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इसके उपरांत एसआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि जबलपुर में दो दिवसीय वीआईपी ड्यूटी, संतरी पहरा एवं ट्रेन पेट्रोलिंग से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में शासकीय रेलवे पुलिस इकाई जबलपुर, भोपाल व इंदौर के 23 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को आईजी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस निरीक्षण के दौरान एसआरपी सिमाला प्रसाद, एएसपी इसरार मंसूरी, डीएसपी लोकेश मार्को, सरिका पांडे, जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे, आरपीएफ कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी, इरफान मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News