शर्ट की जेब में छिपा रखी थी सोने की बिस्किट

मदन महल स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 17:51 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने नरसिंहपुर के एक बुजुर्ग से नौ लाख कीमती सोना जब्त किया है। दरअसल जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन मदन महल के जबलपुर छोर प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर सोना लेकर बैठा है, जिस पर टीम ने दबिश दी लेकिन संदिग्ध के पास कोई बैग या सामान नहीं था, लिहाजा पुलिस भी पसोपेश में पड़ गई, लेकिन जब तलाशी ली गई तो संदेही की शर्ट में कागज में लिपटी हुई 150 ग्राम वजनी सोने की बिस्किट मिल गई, जिसे पुलिस ने जब्त किया। पकड़ा गया व्यक्ति गाडरवारा जिला नरसिंहपुर िनवासी 62 वर्षीय कंछेदी लाल राकेशिया है, जो जब्त सोने के संबंध में किसी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, इसलिए रेल पुलिस ने धारा 102 के तहत सोना जब्त कर मामले को जाँच में लिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया िक एसआरपी सुश्री िसमाला प्रसाद के िनर्देश पर स्टेशनों में लगातार चेकिंग और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। टीआई धुर्वे के अनुसार गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना िमलने पर मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई राजेश राज, हवलदार विनोद ितवारी, मनीष शर्मा, अमित उईके, मोहनीश सेन, उमाकांत कौरव, प्रमोद गुप्ता, मोहपेन्द्र गोनगे, अनिल चुरहे ने संदेही से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा लेकिन तलाशी में उसके पास 150 ग्राम वजनी 9 लाख कीमती सोने की बिस्किट जब्त की गई।

सट्टे के लेन-देन में खप रही सोने की बिस्किट

सूत्रों के अनुसार क्रिकेट के साथ दूसरे तरह की सट्टेबाजी करने वालों ने पुलिस से बचने के लिए नया पैंतरा आजमाना शुरू कर िदया। पहले सट्टेबाजी का लेन-देन नकद रकम में होता था, लेकिन अब सटोरिए जीत-हार की रकम के हिसाब की वजनी सोने की बिस्किट में लेन-देन करते हैं। मुंबई-नागपुर से शुरू हुए इस ट्रेंड को जबलपुर के साथ आसपास के जिलों में भी सटोरियों ने अपना लिया है।

Tags:    

Similar News