फुलर की राशन दुकान में मिला 8 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा

प्रकरण एसडीएम काेर्ट में पेश, पहले भी सामने आया था 12 लाख का हेरफेर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहपुरा के अंतर्गत आने वाले फुलर गाँव में राशन के अनाज में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद जब इसकी जाँच कराई गई तो लम्बा फर्जीवाड़ा सामने आया। यहाँ गेहूँ, चावल के साथ ही नमक और शक्कर में भी बंदरबाँट की गई। जाँच में लगभग 8 लाख का डिफरेंस सामने आया है। मामला अब एसडीएम कोर्ट में हैं। इस राशन दुकान में पहले भी जाँच की गई थी, तब 12 लाख से अधिक के राशन का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। बताया जाता है कि पिछले दिनों ग्रामीणों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से शिकायत की थी कि उन्हें दो माह से अनाज नहीं मिला। जाँच के लिए खाद्य विभाग द्वारा सहायक खाद्य अधिकारी आभा शर्मा को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि वृहताकार सहकारी समिति पिपरिया कला के विक्रेता और प्रभारी समिति प्रबंधक संजय तिवारी द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उन्हें जून और जुलाई का अनाज नहीं मिला। हालाँकि जुलाई का अनाज तब बँट ही रहा था। जाँच में गेहूँ, चावल, शक्कर और नमक सभी की मात्रा कम पाई गई। इसका राशि में जब आकलन किया गया तो करीब 8 लाख रुपए का अंतर मिला। जनवरी माह में भी जाँच की गई थी तब भी यहाँ करीब 12 लाख रुपए की अनियमितता सामने आई थी और रिकवरी निकाली गई थी।

Tags:    

Similar News