सटोरिया दिलीप खत्री के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मामले की जाँच में जुटी पुलिस, पुलिस ने लिया 2 दिन की रिमांड पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री के खिलाफ ओमती पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है। टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार के अनुसार शुक्रवार को न्यू मल्टी वी ब्लॉक फिफ्थ फ्लोर अनंत तारा निवासी प्रियांश राज श्रीवानी ने लिखित शिकायत की है। उनके अनुसार दवा बाजार शास्त्री ब्रिज में उनकी प्रेम मेडिसिन हाउस नामक होलसेल दुकान है। वर्ष 2021 में उन्होंने कृति कॉम्प्लेक्स की एफ-11 दुकान अरविंद जैन से खरीदी थी। बगल में एफ-9 दुकान भी 9 लाख 60 हजार रुपये में वर्ष 2022 में अरविंद जैन से खरीदी और इसके लिए 8 लाख 95 हजार रुपये वे दे चुके हैं। इसके अलावा 65 हजार रुपये देना शेष है। इसी बीच वर्ष 2020 अप्रैल माह में वासु ने कृति कॉम्प्लेक्स की एफ-9 दुकान के सम्बंध में जानकारी ली और दिलीप खत्री को इस दुकान की आवश्यकता होने की बात कहकर किराए पर माँगी। इस पर उन्होंने मना कर दिया लेकिन इसी बीच यह जानकारी मिली है िक वासु राजपूत एवं दिलीप खत्री ने उक्त दुकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्रेशन कराते हुए डायमण्ड एसोसिएट नाम की फर्म चला रहे हैं। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जाँच शुरू कर दी है।
पूछताछ के लिए 2 दिनी पुलिस रिमाण्ड पर-
लार्डगंज थाना में आमनपुर मदन महल निवासी प्रमोद रजक ने लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि उसे 30 हजार रुपये उधार देकर उसका आधार कार्ड, पैनकार्ड लेकर अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर सतीश सनपाल, विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा द्वारा बिना संज्ञान के बैंकों में खाता खोलकर फर्जी शेल कम्पनी खोलकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से अर्जित अवैध धन राशि जमा करायी गई है। इसकी जाँच में धोखाधड़ी होना पाये जाने पर सतीश सनपाल, विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर गौरीघाट निवासी अमित शर्मा की गिरफ्तारी भी की गई थी। आरोपी अमित शर्मा ने बताया था कि दिलीप खत्री एवं आजम खान द्वारा भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कार्य किया जा रहा है। प्रकरण में धारा 467, 468, 120 बी भादंवि का इजाफा कर दिलीप खत्री की शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तारी कर उसे 2 दिन की रिमाण्ड पर पुलिस द्वारा लिया गया है।