बढ़ा जलस्तर: बाँध के चार और गेट खुले, बारिश का आँकड़ा पहुुँचा 36 इंच पर

  • पानी की आवक बढ़ने पर गेटों से डिस्चार्ज को बढ़ाया गया
  • शहर में बारिश का आँकड़ा 36 इंच तक पहुँच गया है।
  • गुरुवार को दोपहर में डैम 4 गेट खोले गए, पूर्व में बाँध के 7 गेट खुले हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-09 13:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दो दिन मौसम खुलने के बाद बारिश का क्रम फिर शुरू हो गया। पिछले बारह घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं ऊपरी हिस्सों में बारिश के चलते बरगी बाँध में पानी की आवक बढ़ गई है।

इसको देखते हुए बाँध के गेटों से डिस्चार्ज बढ़ाने के साथ इसके कुछ और गेटों को खोला गया। गुरुवार को दोपहर में डैम 4 गेट खोले गए, पूर्व में बाँध के 7 गेट खुले हैं। इस तरह बाँध के अब कुल 11 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध के गेटों को औसत रूप से 1.9 मीटर की ऊँचाई तक खोला गया है।

गेटों से नर्मदा में 3 हजार 143 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि बाँध में 3 हजार घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध इस समय 88 फीसदी तक भरा हुआ है और जल स्तर शाम तक 421.25 मीटर पर पहुँच गया है।

आगे पानी आने की रफ्तार बढ़ी तो कुछ गेट खोले जा सकते हैं। इन फ्लो कम हुआ तो डिस्चार्ज कम कर दिया जाएगा। इधर शहर में बारिश का आँकड़ा 36 इंच तक पहुँच गया है। गुरुवार सुबह और दोपहर में बादल रहे तो वहीं शाम को बारिश शुरू हुई, जिसमें कुछ देर तेज तो कुछ समय बाद हल्की रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा।

एक्सपर्ट का मानना है कि अभी कई तरह के सिस्टम एक्टिव हैं जिससे बारिश का यह दौर आसपास चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News