जबलपुर: फ्लाईओवर निर्माण लोग खुद ही तोड़ रहे अपने मकान-दुकान

दमोहनाका से कृषि उपज मंडी वाले हिस्से में हट रहे भूअर्जन के लिए चिन्हित निर्माण, 400 मीटर में थे 150 अतिक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 09:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

करोड़ों की लागत से बन रहे दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर का एक हिस्सा चालू होने के बाद अब लाेगों की निगाह मदनमहल से दमोहनाका तक बन रहे सबसे बड़े हिस्से की तरफ है। जानकारी के मुताबिक इस हिस्से में चेरीताल की ओर पंजाब बैंक कॉलोनी के सामने तक कार्य तेजी से चल रहा है। बल्देवबाग चौराहे से चेरीताल तक बनने वाली एक तरफ की सड़क का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इधर दमोहनाका क्षेत्र में हो रहे फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के कार्य को भी अब गति मिल रही है। इसमें क्षेत्रीय जनता का सहयोग भी मिल रहा है। दमोहनाका से कृषि उपज मंडी की ओर फ्लाईओवर की लंबाई करीब 400 मीटर रहेगी। इस हिस्से में भूअर्जन के लिए पहले ही मार्किंग की जा चुकी थी, जिसके बाद अब लोग स्वयं अपने निर्माण तोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस तरफ करीब 150 निर्माण चिन्हित किए गए हैं, जिनमें मकान, दुकान, कब्जे-अतिक्रमण आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि फ्लाईओवर एक्सटेंशन 1 किमी के हिस्से में हो रहा है, जिसमें दमोहनाका चौराहे से कृषि उपज मंडी की ओर 400 मीटर और चौराहे से गोहलपुर की ओर 400 मीटर फ्लाईओवर की लंबाई होगी, वहीं दमोहनाका चौराहे के ऊपर मदन-महल की तरह रोटरी बनाई जाएगी। एक्सटेंशन वाले हिस्से की लागत 100 करोड़ है।

Tags:    

Similar News