पहले कहा कैशलेस हो जाएगा और छुट्टी के दिन बीमित को थमा दिया बिल
पीड़ित का आरोप: अस्पताल प्रबंधन व एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की गई जालसाजी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
लिंक अस्पताल में पॉलिसी दिखाने पर कैशलेस का भरोसा दिलाया जाता है। बीमित की उपचार के बाद छुट्टी की तैयारी होती है तो उन्हें बिल थमाकर रुपए वसूली का अभियान शुरू हो जाता है। मध्य प्रदेश जबलपुर रांझी चुंगी चौकी निवासी महेश मिश्रा ने शिकायत देते हुए बताया कि एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस कंपनी की उनके पास स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है। पॉलिसी लेते वक्त बीमा अधिकारियों ने लिंक अस्पताल में कैशलेस की सुविधा देने का वादा किया था। पॉलिसी क्रमांक 280920508655200000 का प्रीमियम भी उनके द्वारा जमा किया जा रहा है। उनकी बेटी गिर गई थी और चोट आने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इलाज के पूर्व ही पॉलिसी अस्पताल प्रबंधन को दिखाई थी तो वहाँ से वादा किया गया था कि आपकी बेटी आरसी मिश्रा का पूरा इलाज कैशलेस में होगा। उनके द्वारा लगातार पूछा गया तो अस्पताल प्रबंधन ने यही जवाब दिया था कि कैशलेस हो गया और जब छुट्टी हुई तो बिल भरने की डिमांड की जाने लगी। बीमित ने एचडीएफसी के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने भी इलाज का भुगतान देने से इनकार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ अस्पताल प्रबंधन व बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा जालसाजी की गई है और जिम्मेदार कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।