फायरिंग एलपीआर में और बम जाकर गिरा गाँव में

पनागर थानांतर्गत ग्राम सुरवा में गुरुवार की दोपहर दहशत का माहौल निर्मित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 17:43 GMT

जबलपुर। पनागर थानांतर्गत ग्राम सुरवा में गुरुवार की दोपहर दहशत का माहौल निर्मित हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) की लॉन्ग प्रूफ रेंज से होकर एक बम गाँव में जा गिरा। उक्त बम करीब आधा फीट तक जमीन में ही धँस गया। इस बीच ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर भी पुलिस और ओएफके के अधिकारी यहाँ नहीं पहँुचे। जिसके कारण शुक्रवार की देर रात तक बम जस का तस धँसा रहा। इस बीच पुलिस द्वारा इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध में करणी सेना की जिला अध्यक्ष ऋचा राजपूत ने बताया कि उनके गाँव सुरवा में चाचा बहादुर सिंह राजपूत रहते हैं। गुरुवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे बहादुर की पत्नी तथा अन्य परिजन घर पर ही थे। तभी एलपीआर में हो रही फायरिंग के बीच एक बम उनके घर के बगल में जा गिरा। यह बम जमीन में जाकर धँस गया और इसके गिरने से हुए कंपन के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।

पुलिस को ग्रामीणों ने दी जानकारी

इस बीच क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पनागर पुलिस को दी। लेकिन पनागर पुलिस काफी देर से मौके पर पहुँची और उसके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही वजह है िक बम शुक्रवार की रात तक वहीं धँसा रहा। क्षेत्रीय युवक सौरभ सिंह ठाकुर का कहना था कि पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पनागर थाना प्रभारी अजय िसंह का कहना है िक ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना थाने नहीं पहुँची है। यदि घटना हुई है तो मामले में जाँच कर जरूरी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

Tags:    

Similar News