नैक रिपोर्ट तैयार करने विशेषज्ञ की सलाह, ताकि न रह जाए कमी
ग्वालियर विश्वविद्यालय के नैक समन्वयक को बुलाया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय नैक टीम के आने से पहले ही अपनी आतंरिक रिपोर्ट को ठीक करने में जुट गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) में रिपोर्ट जमा करने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 23 अगस्त तक विश्वविद्यालय को रिपोर्ट जमा करने का समय दिया गया है। विवि प्रशासन ने रिपोर्ट को प्रभावी बनाने के लिए ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के नैक समन्वयक डाॅ. एसके गुप्ता को सलाह लेने के लिए बुलाया था। तीन दिन तक डाॅ. गुप्ता ने जरूरी कांटछांट के साथ रिपोर्ट में कुछ आँकड़े बदले हैं जिससे नैक की टीम उसका मूल्यांकन सही तरीके से कर पाए।
नैक टीम के प्रो. राकेश बाजपेयी ने बताया कि नैक की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। अभी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक काे भेजी जानी है। इस रिपोर्ट को भेजने के लिए नैक से 45 दिन का समय मिला है। 23 अगस्त को यह मियाद पूरी हो रही है। रिपोर्ट बन चुकी है इसमें कुछ संशोधन हुए हैं जिसके लिए ग्वालियर विश्वविद्यालय से विशेषज्ञ को बुलाया गया था। उन्होंने खुद अपने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट तैयार करवाई थी जिस वजह से विश्वविद्यालय को नैक से ए डबल प्लस ग्रेड मिला है। ये पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पाँच वर्ष के कामकाज की है। इसमें हम मजबूत स्थिति में हैं जिसमें ज्यादा नंबर मिल पाएँगे।