दो दिन बाद झुलसाने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद
जून में अब तक 40 डिसे से नीचे नहीं आया पारा
डिजिटल डेस्क,कटनी।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर भरोसा किया जाए तो जिले के लोगों को जल्द ही आसमान से बरस रही आग से राहत मिल सकती है। जून के 18 दिनों में अधिकतम तापामान 40 डिसे से ज्यादा रहा, वहीं रात का तापमान भी 30 डिसे के आसपास बना रहा। जिसने पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौंध के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में रविवार को दिन का तामपान 40.6 एवं रात का तापमान 30.2 डिसे दर्ज किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौंध के संदीप चंद्रवंशी के अनुसार अगले दो दिन तक क्लाउडी वेदर रहेगा। 21-22 जून तक कटनी में बारिश होने की संभावना है। जिससे दिन और रात के तापमान गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। चंद्रवंशी के अनुसार पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार देखने में आया है जब जून के तीसरे सप्ताह तक दिन का तामपान 40 डिसे और रात का पारा 30 डिसे से ज्यादा रहा।
10 दिनों का तामपान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
9 जून 40.4 25.2
10 जून 42.2 27.4
11 जून 42.3 27.6
12 जून 42.1 27.5
13 जून 42.7 29.2
14 जून 41.0 30.7
15 जून 41.6 31.5
16 जून 42.0 30.8
17 जून 41.1 29.6