जबलपुर: जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक ने किया कक्षाओं का अवलोकन
- छात्र शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाएँ
- एक सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में सामुदायिक नेतृत्व तैयार करता है
- बरगी बाँध नर्मदा के तट में आम का पौधा भी रोपित किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय बरगी में संचालित कक्षा का अवलोकन जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कहा कि इस पाठ्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री के साथ ही जन सहयोग से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक सम्मानित स्थान मिलता है।
यह पाठ्यक्रम केवल डिग्री लेने या शासकीय नौकरी के लिए पात्रता ही नहीं अपितु समाज में शासन की योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ दिलाने, शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण जैसे पुनीत कार्यों के साथ-साथ एक सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में सामुदायिक नेतृत्व तैयार करता है।
चर्चा के दौरान विकासखण्ड समन्वयक एवं सभी परामर्शदाताओं से कक्षा संचालन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की गई एवं छात्रों के साथ उनके अनुभव एवं पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली गई।
इसके पूर्व डॉ. पांडेय ने गोंडवाना साम्राज्य की गौरव अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि स्थल नरईनाला पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही बरगी बाँध नर्मदा के तट में आम का पौधा भी रोपित किया।
महाविद्यालय परिसर में छात्रों ने भी आम के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी, विकासखण्ड समन्वयक विनायक राव वडनेरकर, राजकुमार सिंह व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।