जबलपुर: देश की तरक्की में हर किसी का योगदान

  • आयकर दिवस का आयोजन, करदाताओं के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले भी हुए सम्मानित
  • इस वर्ष के आयकर दिवस की थीम ट्रांसपेरेंसी और समर्पण है।
  • आयकर विभाग के चुनिंदा कर्मचारियों को भी उनके समर्पण और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-25 08:21 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। देश की प्रगति में आयकर विभाग का विशेष योगदान है। विभाग ने अपनी टैक्स पेयर सर्विसेज में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए अपने आपको एक सेवा प्रदाता के रूप में बदला है। देश के विकास में हर छोटे-बड़े करदाता का योगदान है।

उपरोक्त विचार महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने आयकर विभाग द्वारा बुधवार को रेल उत्सव भवन मदन महल में आयकर दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।

उन्होंने करदाताओं के प्रतिनिधि के रूप में दीपक अरोड़ा, स्टैण्डर्ड ऑटो एजेंसी जबलपुर एवं सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय-चित्रकूट को सम्मानित किया। आयकर विभाग के चुनिंदा कर्मचारियों को भी उनके समर्पण और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य आयकर आयुक्त शांतम बोस ने आयकर विभाग द्वारा अपनी ऑनलाइन सेवाओं को सुलभ और सरल बनाने हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकेश कुमार लिल्हारे, आयुक्त जीएसटी, राकेश सहरावत, क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे, डिफेंस फैक्ट्रियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सीए एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों और आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने भी शिरकत की।

ट्रांसपेरेंसी और समर्पण है थीम

इस वर्ष के आयकर दिवस की थीम ट्रांसपेरेंसी और समर्पण है। इसी थीम पर वर्ष भर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चे देश का भविष्य हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए आर्य कन्या शाला, नेपियर टाउन, नवीन बुनियादी शासकीय माध्यमिक शाला राइट टाउन और एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हाथीताल में उपहार वितरित किए गए।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सविता बुंदस, प्रधान आयकर आयुक्त जबलपुर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य आयकर आयुक्त शांतम बोस के कुशल मार्गदर्शन में श्रीमती सुनी ए कुमार, आयकर अधिकारी संतोष साहू, आयकर अधिकारी, स्टेनी जेवियर, आयकर अधिकारी, प्रदीप कुमार, कार्यालय अधीक्षक संजीव जैन, स्टेनो दीपक कुशवाहा व संजय पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News