हर युवा का नाम मतदाता सूची में हो शामिल

निर्वाचन साक्षरता अभियान के तहत महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-12 07:53 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा उनकी मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत की सीईओ एवं जिला निर्वाचन कार्यालय की नोडल अधिकारी स्वीप जयति सिंह ने शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अपने संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूकता की गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में महाविद्यालयों के निर्वाचन क्लब के नोडल अधिकारी तथा जिला स्तर पर गठित स्वीप समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सीईओ ने प्राचार्यों को 2 से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान वे अपने संस्थान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक छात्र-छात्रा का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए महाविद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराएँ।

Tags:    

Similar News