जबलपुर: स्टेशन की पार्किंग का दायरा तक तय नहीं, कहीं भी राशि वसूल रहे कर्मचारी
आए दिन बन रही विवाद की स्थिति, न ड्रेस का पता न ही नेमप्लेट दे रही दिखाई, लोग परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे स्टेशन की पार्किंग का दायरा तय नहीं होने से शुल्क वसूली को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। स्टैण्ड पर तैनात ठेका कर्मी कहीं भी वाहन खड़े किए जाने पर लोगाें से वाहन शुल्क वसूल रहे हैं। विरोध करने पर ये कर्मचारी अभद्रता तक करने से बाज नहीं आते। रेल प्रशासन द्वारा काफी समय पहले ही तय किया गया था कि स्टैण्ड पर तैनात कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में होंगे। इसके अलावा वो नेमप्लेट भी लगाएँगे, मगर इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। जिससे इन कर्मचारियों की पहचान तक नहीं हाे पाती। वहीं दूसरी ओर रेल अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी नहीं किए जाने से भी स्टैण्ड पर अव्यवस्था फैल रही है।
गाैरतलब है कि जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के दोनों ओर की वाहन पार्किंग ठेके पर दी गई है। पूर्व में यहाँ रेल अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ बनाई जाती थीं, मगर पिछले लंबे समय से अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्किंग का सिस्टम बिगड़ रहा है।