जबलपुर: मौत के तीन साल बाद भी मृतक की पत्नी बीमा राशि पाने के लिए लगा रही चक्कर

  • पीड़िता का आरोप: सारे दस्तावेज देने के बाद भी किया जा रहा गुमराह
  • मौत के बाद भी बीमा कंपनी के अधिकारी बीमा राशि नहीं दे रहे हैं।
  • बीमा कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-10 09:54 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनियाँ आम लोगों को जरूरत पड़ने पर मदद करने का दावा करती हैं पर समय आने पर बीमा कंपनियाँ पॉलिसी धारकों के साथ किए गए वादों से मुकर जाती हैं। यहाँ तक की मौत के बाद भी बीमा कंपनी के अधिकारी बीमा राशि नहीं दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश जबलपुर पनागर तहसील के ग्राम मोहला निवासी आनंद अवस्थी ने शिकायत देते हुए बताया कि सेंट्रल बैंक में भाई पुरुषोत्तम अवस्थी का खाता था। खाता क्रमांक 3194938373 से प्रतिवर्ष 330 रुपए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि काटी जा रही थी।

राशि काटने के बाद बीमा अधिकारियों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि विकलांग होने पर या फिर मौत होने पर बीमा की राशि बीमा कंपनी से दिलाई जाएगी। भाई पुरुषोत्तम अवस्थी की अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई।

जून 2021 में हुई मौत के बाद बीमा अधिकारियों को सारे दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण-पत्र दिए और नाॅमिनी (पत्नी) भागवती अवस्थी का एकाउंट नंबर दिया गया। सारे दस्तावेज बैंक के माध्यम से जमा करने पर बीमा कंपनी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। नाॅमिनी का आरोप है कि जिम्मेदार गुमराह कर रहे हैं, तीन साल बाद भी बीमा राशि उन्हें नहीं दी गई।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News