जबलपुर: हादसे के बाद भी नहीं लिया गया सबक निर्माणाधीन नाले के पास छाया अंधेरा
सुरक्षा के लिए लगाई प्लास्टिक की पट्टी, दोबारा हो सकती है घटना
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मदन महल थाने के पास शनिवार को फ्लाईओवर के लिए बनाए जा रहे नाले का मलबा धंसकने से 7 श्रमिक दब गए थे। जिनमें से एक श्रमिक की मौत हो गई थी और 6 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इतने बड़े हादसे के बाद भी पीडब्ल्यूडी ने कोई सबक नहीं लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि निर्माणाधीन नाले के आसपास अंधेरा छाया हुआ है, नाले के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। पुलिस ने यहाँ पर प्लास्टिक की पट्टी लगाकर सुरक्षा की औपचारिकता पूरी कर दी है। ऐसे में यहाँ पर दोबारा हादसा होने की संभावना है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि निर्माणाधीन नाले के किनारे की सड़क पर देर रात तक ट्रैफिक रहता है। सूरज की रोशनी में वाहन चालकों को निर्माणाधीन नाले का गड्ढा नजर आ जाता है, लेकिन रात के समय यहाँ पर अंधेरा छाए रहने से वाहन चालकों को निर्माणाधीन नाला नजर ही नहीं आता। इससे गंभीर हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों ने यहाँ पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं।
निर्माणाधीन नाले के किनारे मजबूत सुरक्षा घेरा जरूरी
निर्माणाधीन नाले के किनारे मजबूत सुरक्षा घेरा बनाना बेहद जरूरी हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस ने केवल यहाँ पर प्लास्टिक की पट्टी लगाकर रखी है। इससे किसी भी तरह का बचाव होना संभव नहीं है। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यहाँ पर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाना जरूरी है, ताकि यहाँ से वाहन चालक सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकें। इस ओर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को जल्द ही ध्यान देना चाहिए।
संकेतक और रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएँ
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि निर्माणाधीन नाले के पास संकेतक नहीं लगाए गए हैं। इससे वाहन चालकों को निर्माणाधीन नाले के बारे में पहले से पता नहीं होता है। इसके साथ ही यहाँ पर रात के समय रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएँ, ताकि निर्माणाधीन नाले की वजह से दोबारा दुर्घटना न होने पाए।
मदन महल थाने के समीप निर्माणाधीन नाले के किनारे मजबूत सुरक्षा घेरा और रोशनी के पर्याप्त इंतजाम के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा जाएगा। इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
-अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री ननि