जबलपुर: 30 करोड़ खर्च फिर भी नहीं मिल पा रही दोहरी सप्लाई

  • गोरा बाजार सब स्टेशन का नहीं हो पा रहा है पूरा उपयोग
  • ट्रांसमिशन कंपनी ने प्राथमिकता से दो पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगा दिए
  • करीब 8 करोड़ की लागत से 220 केवी और 132 केवी की अति उच्च दाब लाइन डाली गईं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-06 12:46 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के लोगों के लिए बिजली आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की डिमांड पर करीब 4 वर्ष पूर्व मप्र पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी ने गोरा बाजार में 220 केवी सबस्टेशन बनाया था।

सबस्टेशन को करीब 22 करोड़ की लागत से बनाया गया था। इसके साथ ही करीब 8 करोड़ की लागत से 220 केवी और 132 केवी की अति उच्च दाब लाइन डाली गईं लेकिन अभी तक 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी के 10 फीडरों में से तीन फीडर कनेक्ट नहीं हो पाये हैं।

बताया जाता है कि इसके लिए ट्रांसमिशन कंपनी ने प्राथमिकता से दो पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर लगा दिए हैं। इसके बावजूद शहर के हजारों लोग अभी भी बिजली के एक अतिरिक्त विकल्प से वंचित हैं।

गोरा बाजार के तीन फीडर के कनेक्ट नहीं होने से शहर को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। यदि फीडरों को जोड़ दिया जाए तो बिजली सप्लाई के लिए नया विकल्प मिल जाएगा।

कटंगा और घंटाघर सब स्टेशनों को मिल सकती है सीधी सप्लाई

जानकारी के अनुसार जब गोरा बाजार सब स्टेशन प्रस्तावित हुआ था उसमें जिन-जिन जगह विद्युत सप्लाई ले जाने का प्रावधान रखा गया था उसमें अभी भी कटंगा और घंटाघर क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति के अतिरिक्त विकल्प से नहीं जोड़ा जा सका है, जबकि कटंगा सबस्टेशन में गोरा बाजार 220 केवी सब स्टेशन से प्रस्तावित 33 केवी फीडर निर्मित किया जा सकता है।

इससे कटंगा के पास 220 केवी सब स्टेशन नयागाँव के अलावा एक और विकल्प उपलब्ध होगा। इसी तरह घंटाघर सब स्टेशन में भी एक फीडर 220 केवी सब स्टेशन गोरा बाजार से लाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News