जबलपुर: सारे दस्तावेज दिए फिर भी न्यू इंडिया इंश्योरेंस ने नहीं किया मौत के बाद भी नाॅमिनी को भुगतान

  • आरोप : मृतक के परिजन बीमा कंपनी व बैंक आफिस के लगा रहे चक्कर
  • मई 2021 में मौत के बाद परिजनों ने मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज बैंक में जमा किए।
  • सालों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने आज तक भुगतान नहीं किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 08:38 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बैंक व बीमा कंपनी के माध्यम से क्यों न पॉलिसी कराई गई हो फिर भी बीमितों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है। परेशान होकर बीमित न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अधिकांश पीड़ितों ने बीमा कंपनी के विरुद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाया हुआ है।

मध्य प्रदेश जिला दमोह घाना जबेरा निवासी राजू लोधी ने शिकायत देते हुए बताया कि गिरीवेन्द्र लोधी खेत में काम कर रहे थे तभी करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मई 2021 में मौत के बाद परिजनों ने मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेज बैंक में जमा किए।

ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी क्रमांक 479000283202 एनआईए का जल्द भुगतान दिलाने का वादा किया। सालों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने आज तक भुगतान नहीं किया। नियम के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की राशि नाॅमिनी ममता लोधी को मिलनी थी पर वे दस्तावेज लेकर क्लेम राशि पाने भटक रही हैं।

पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है। वहीं बीमा कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का पक्ष नहीं दिया गया है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News