जबलपुर: मदन महल स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लग रहा एस्केलेटर
पहले चरण में प्लेटफाॅर्म क्रमांक 4 में काम शुरू, इसके बाद एक नंबर में भी लगेगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे द्वारा जबलपुर मुख्य स्टेशन से लगे मदन महल स्टेशन को भी एकदम नया लुक दिया जा रहा है। इसके लिए यहाँ एक नए प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराए जाने के बाद लिफ्ट भी लगवाई गई है। यात्रियों काे और भी सुविधा देने के प्रयास में अब इस स्टेशन में एस्केलेटर लगाया जा रहा है। पहले चरण में यह एस्केलेटर प्लेटफाॅर्म नंबर 4 में लगाया जा रहा है जो नया बनाया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में प्लेटफाॅर्म नंबर 1 में भी लगाया जाएगा। यह एस्केलेटर लगने से यात्रियों को नई सुविधा मिलने के साथ ही फुटओवर ब्रिज के लंबे सफर से निजात मिल सकेगी। बताया जाता है कि दो माह के भीतर यह एस्केलेटर काम करने लगेगा।
गौरतलब है कि पिछले एक से डेढ़ साल से मदन महल स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है। यहाँ नया प्लेटफाॅर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने, नई पार्किंग बनाने, आरपीएफ की नई बैरक बनाने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। करोड़ों रुपए की लागत से स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है जिसमें यात्री सुविधा काे ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
लंबे फुटओवर ब्रिज का विकल्प बनेगा
एस्केलेटर का काम शुरू होते ही यात्रियों का ही नहीं, बल्कि रेलवे से जुड़े लोगाें का भी कहना है कि मदन महल स्टेशन में यह एस्केलेटर यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि यह लंबे-चौड़े फुटओवर ब्रिज का विकल्प भी बन सकेगा। मदन महल स्टेशन में जो एफओबी बनाया गया है वह इतना लंबा है कि एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म तक पहुँचने में यात्रियों को पसीना आ जाता है। इस एफओबी से चलना यात्रियों को काफी कष्टदायक हो रहा था, अब एस्केलेटर लगने से यात्रियों को राहत मिल सकेगी।