सिविक सेन्टर से लेकर निवाडग़ंज तक हटाए अतिक्रमण
महापौर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, विवाद की स्थिति भी हुई निर्मित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता शुक्रवार को एक्शन मोड में रहा। अतिक्रमण दस्ते ने जहाँ एक तरफ सिविक सेन्टर, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा और निवाडग़ंज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, वहीं दूसरी तरफ छोटी लाइन फाटक से रामपुर सब्जी मंडी तक अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानदारों का सामान जब्त किया। कार्रवाई के दौरान विवाद भी हुआ, निवाडग़ंज में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
उल्लेखनीय है कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने गुरुवार को शहर में यातायात को बाधित करने वाले, लेफ्ट टर्न और चौराहों पर जमे अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे अतिक्रमण दस्ता सिविक सेन्टर पहुँचा। अतिक्रमण दस्ते को देखते ही सड़क पर ठेले और टपरे लगाने वाले अपना-अपना सामान समेटकर भागने लगे। एक ठेले वाले ने अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया, इससे कुछ देर के लिए कार्रवाई रुक गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोबारा कार्रवाई चालू कराई। इसके बाद मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा और निवाडग़ंज से अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। अतिक्रमण दस्ते ने दोपहर में छोटी लाइन फाटक से रामपुर सब्जी मंडी तक सड़क पर जमे ठेले और टपरे भी अलग कराए। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन नगर निगम ने सख्ती से अतिक्रमण अलग कर दिए। कार्रवाई में दल प्रभारी पवन शुक्ला, लक्ष्मण कोरी, वीरेन्द्र मिश्रा, अनुराग सिंह, ब्रजकिशोर तिवारी और कुलदीप त्रिपाठी शामिल थे।
नारियल बेचने वाले के खिलाफ एफआईआर
सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि निवाडग़ंज में अतिक्रमण हटाने के दौरान जब नारियल की दुकान लगाने वाले मट्टू केशरवानी को सड़क से टेबल हटाने के लिए कहा गया तो उसने टेबल हटाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान मट्टू एवं उसके 2 पुत्रों ने कर्मचारियों के साथ बहस शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी में सड़क से टेबल अलग कराई गई। नगर निगम ने नारियल बेचने वाले के खिलाफ लार्डगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।