बिजली अधिकारियों ने किया फील्ड पर भ्रमण, पेड़ों से हो रहीं दिक्कतें
टफ लाेकेशन चिन्हित किए, दो दिन और चलेगा मेंटेनेंस
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बारिश के दौरान हो रही बिजली की दिक्कतों को निपटाने के लिए रविवार को भी बिजली अधिकारियों द्वारा शहर के पाँचों संभागों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने टफ लोकेशन देखी और अगले दिन तक मेंटेनेेंस का कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पता चला है कि अधिकांश क्षेत्रों में बड़े पेड़ांे के कारण बिजली की परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार शहर के अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा के निर्देश पर रविवार को पाँचों संभागों के कार्यपालन यंत्रियों द्वारा जहाँ पर अधिक परेशानियाँ हो रही हैं वहाँ का दौरा किया गया। बताया जाता है कि साउथ डिवीजन में बिलहरी, मुजावर फीडर, वेस्ट डिवीजन में कटंगा फीडर, नॉर्थ डिवीजन में रांझी-गोकलपुर, विजय नगर में औरिया फीडर और ईस्ट डिवीजन के द्वारका नगर फीडर के क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर, इमरान खान, एसके सिन्हा, आरके पटेल, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।