पीएम आवास की बिजली काटी, अंधेरे में हैं 25 परिवार, सुनवाई नहीं
अमखेरा कुदवारी का मामला, लोग परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अमखेरा, कुदवारी में बनाए गए पीएम आवास के 25 परिवारों की बिजली ठेकेदार द्वारा काट दी गई है। इसके चलते दो दिन से यहाँ निवास कर रहे गरीब परिवार के लोग अँधेरे में रहने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवारों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। पीड़ित परिवारों के रामचरण बेन, चेना बाई, मनोज केशरवानी ने बताया कि नगर निगम द्वारा यहाँ पर करीब 4 माह पूर्व पीएम आवास के मकान आवंटित किए गए थे। उसी समय उनको नगर निगम द्वारा आवास, बिजली और पानी दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। सभी परिवारों के यहाँ पर शिफ्ट हो जाने के बाद बिजली की सप्लाई ठेकेदार द्वारा की जा रही थी। इसकी एवज में ठेकेदार द्वारा एक हजार रुपए महीना राशि ली जा रही थी, लेकिन पिछले दो दिन से ठेकेदार द्वारा बिजली की सप्लाई काट दी गई है। इसके कारण अब यहाँ के वाशिंदे दो दिन से अँधेरे में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना था कि उनके द्वारा नगर निगम में महापौर और संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन आश्वासन दिए जाने के बाद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।