जबलपुर: स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने कवायद, कार्य शुरू हुआ नहीं और डेढ़ सौ करोड़ बढ़ी लागत
मुख्य स्टेशन पर एक और प्लेटफाॅर्म बनाने की तैयारी, नई डिजाइन पर चल रहा कार्य
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर सहित सतना रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने लंबे समय से कवायद की जा रही है। खासकर जबलपुर मुख्य स्टेशन को नया लुक देने विशेष जोर दिया जा रहा है। पूर्व में तैयार की गई डिजाइन में भी लगातार फेरबदल हो रहे हैं। जानकारों की मानें तो अभी इस स्टेशन की तस्वीर बदलने साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए खर्च करने की योजना थी, मगर अब नए प्रारूप में काम किए जाने की तैयारी में इसकी लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपए बढ़ जाएगी। यानी यहाँ अभी विकास कार्य शुरू हुआ नहीं कि लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपए बढ़ गई।
इस डेढ़ सौ करोड़ रुपए से एक छोर का मुख्य भवन तोड़कर इसकी जगह नया भवन बनाने की परिकल्पना है। इसके अलावा एक और प्लेटफाॅर्म भी बनाया जाना है। गौरतलब है कि मुख्य स्टेशन को विकसित करने के साथ यहाँ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जो नई डिजाइन तैयार की जा रही है उसमेें स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार से लेकर प्लेटफाॅर्म को सुविधायुक्त बनाना भी शामिल है। प्लेटफाॅर्म के ऊपर ही मुख्य भवन का प्रावधान तैयार किया जा रहा है, ताकि यात्री किसी भी प्लेटफाॅर्म पर आसानी से आ व जा सकें। इतना ही नहीं यहाँ पर रिटायरिंगर रूम व रेस्टाॅरेंट भी नए सिरे से बनाए जाएँगे।