जबलपुर: पश्चिमी विक्षोभ का असर, आगे सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी रहेगी

  • मार्च के पहले दिन पारा 34 डिग्री पार
  • एक्सपर्ट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के इफेक्ट से मौसम में यह अचानक परिवर्तन आया है।
  • अगले 24 घंटों में आसपास के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-02 12:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अन्य हिस्सों में जहाँ हल्के बादल सक्रिय हैं तो जबलपुर सहित पूर्वी हिस्से में गर्मी बढ़ी है। दिन का तापमान ऊपर की ओर है। शुक्रवार काे शहर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा।

न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है। एक्सपर्ट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के इफेक्ट से मौसम में यह अचानक परिवर्तन आया है।

दिन के वक्त तीखी धूप निकलने के कारण लोगोें को गर्मी का अहसास हुआ तो उधर शाम के वक्त भी उतनी ठंड महसूस नहीं हो रही है जितनी दो दिन पहले थी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा का रुख अब उत्तर के साथ पश्चिमी है। पश्चिमी हवा का प्रभाव है जिससे सर्दी कम हुई है।

आगे मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा जिसमें सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक हो सकती है। अगले 24 घंटों में आसपास के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News