जबलपुर: मिडवाइफरी प्रोजेक्ट के चलते एक वार्ड हो गया था कम, अस्पताल में अब बेड की संख्या बढ़कर होगी 220
एल्गिन में फैब्रिकेटेड वार्ड लगभग तैयार, सिर्फ बचा लिफ्ट का काम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में मरीजों का दबाव कम करने के लिए नया वार्ड तैयार हो गया है। इसे अस्पताल की छत पर बनाया गया है। बताया जाता है कि इस वार्ड में करीब 20 बेड होंगे, जिनमें गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार लंबे वक्त से अस्पताल में मरीजों का दबाव देखते हुए बेड संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे थे, इसलिए प्रबंधन ने फैब्रिकेटेड वार्ड तैयार कराया है। नया वार्ड तैयार होने के बाद अस्पताल में बिस्तर संख्या 220 के करीब हो गई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में बन रहे देश के पहले मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए पहले से चल रहे एक वार्ड को खाली करा लिया गया था, जिसके चलते कुछ बेड घट गए थे। इसी कमी को पूरा करने के लिए ही एक नया वार्ड तैयार हुआ है।
बिल्डिंग पर लोड कम
बताया जाता है कि यह संभाग के किसी भी शासकीय अस्पताल में अपने तरह का पहला वार्ड होगा, जोकि फैब्रिकेटेड तरीके से बनाया गया है। इसका फायदा यह है कि निर्माण के लिए किसी तरह की तोड़फोड़ की जरूरत नहीं पड़ी और इससे बिल्डिंग पर लोड भी कम आएगा। जरूरत पड़ने पर इसे शिफ्ट भी किया जा सकता है।
लिफ्ट का काम पूरा होते ही होगा शुरू
सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि नया वार्ड बनने से बेड संख्या पूर्व की स्थिति में आ जाएगी, जो कि मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के चलते घट गई थी। वार्ड बनकर तैयार है। लिफ्ट का काम शेष है, जिसके पूरा होते ही वार्ड शुरू कर दिया जाएगा।
चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट
दरअसल एल्गिन अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने के क्रम में शासन द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के चलते अस्पताल के मूलभूत स्वरूप मंे भी कुुछ परिवर्तन हुए हैं। अधीक्षक कार्यालय हटाकर वार्ड बनाया गया है, जबकि कार्यालय को ऊपरी तल पर शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा बर्थिंग सुइट भी बनाए गए हैं।