जबलपुर: ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ से सफर मुश्किल आरएसी तक नहीं हो पा रही क्लीयर
कई ट्रेनों में वेटिंग का आँकड़ा आधा सैकड़ा से अधिक, लोग बोले- लगाए जाएँ अतिरिक्त कोच
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
त्योहार के दिनों में कोई भी रूट हो सफर आसान नहीं होता। चाहे शहर से बाहर जाना हो या फिर शहर में आने की बात क्यों न हो, इन दिनों हर ट्रेन में भीड़ नजर आ रही है। यह भीड़ बुकिंग काउंटर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक देखी जा रही है। हालात यह हैं कि पहले कंफर्म टिकट पाना तो संभव नहीं है अगर वेटिंग टिकट ले ली तो फिर उसके कंफर्म होने का इंतजार करना पड़ रहा है। सफर से एक दिन पहले तक आरएसी दिखाने वाली टिकट कई बार सफर के दौरान तक क्लीयर नहीं हो पा रही। ऐसे स्थिति में अब भीड़ व लंबी वेटिंग वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की माँग उठ रही है। गौरतलब है कि त्योहार के दिनों में अक्सर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, इन दिनों भीड़ इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कई महत्वपूर्ण रूट पर फ्लाइट भी नहीं है। जिससे ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। पिछले साल की अपेक्षा दोगुना अधिक लोड बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वेटिंग का आँकड़ा बढ़ने के साथ ही आरएसी तक क्लीयर नहीं हो पा रही है।
आसपास की ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी
जबलपुर से इंदौर जाने के लिए चल रही नर्मदा एक्सप्रेस में तो वेटिंग हमेशा बनी रहती है। इस ट्रेन से सफर करने के लिए काफी पहले से टिकट बुक करानी पड़ती है। इसके बाद भी वेटिंग टिकट मिलना तय होता है और सफर के दिन तक क्लीयर हो जाए यह संभव नहीं है। जिसके चलते अब ओवरनाइट में लोड बढ़ने लगा है। पिछले तीन-चार दिनों से तो हालात यह हैं कि ओवरनाइट में आरएसी तक क्लीयर नहीं हो पा रही है। इसके अलावा जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस और भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब लोगों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाए, हर दिन इन ट्रेनों में वेटिंग बनी रहती है।
अतिरिक्त कोच लगाए जाएँ
इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ सोमनाथ एक्सप्रेस, मेल, गरीब रथ, जनता एक्सप्रेस अमरकंटक, ओवरनाइट, नर्मदा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि इन ट्रेनों में त्योहार के मद्देनजर अतिरिक्त कोच लगाए जाने चाहिए ताकि वेटिंग क्लीयर हो सके।