जबलपुर: कुप्रबंधन से जूझ रही रांझी जलशोधन संयंत्र की पेयजल सप्लाई की व्यवस्था
तीन क्षेत्रों में शाम को 6.30 बजे से मिल रहा लोगों को पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रांझी जलशोधन संयंत्र की जल वितरण व्यवस्था कुप्रबंधन से जूझ रही है। आलम यह है कि रांझी जलशोधन संयंत्र, बजरंग नगर और संजय नगर रांझी की पानी की टंकियों से शाम को 6.30 बजे से पानी की सप्लाई की जा रही है, जबकि पूरे शहर में शाम को 6 बजे से पानी की सप्लाई की जाती है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
जानकारों का कहना है कि रांझी जलशोधन संयंत्र से 12 पानी की टंकियाँ भरी जाती हैं। इसमें रांझी जलशोधन संयंत्र, बजरंग नगर, संजय नगर रांझी, शारदा नगर, शोभापुर, कुलीहिल टैंक, बिलपुरा छोटी टंकी, बिलपुरा बड़ी टंकी, संजय नगर अधारताल, मढ़ई, मानेगाँव एवं मुक्तिधाम रांझी की पानी की टंकियाँ शामिल हैं। रांझी जलशोधन संयंत्र से कई सालों से सभी 12 टंकियाँ समय पर भरी जाती थीं। सभी टंकियों से सुबह 6 बजे और शाम को 6 बजे पानी की सप्लाई की जाती थी, पिछले एक सप्ताह से समय पर पानी की टंकियाँ नहीं भरी जा रही हैं। इसके कारण तीन क्षेत्रों में शाम के समय पानी की सप्लाई का समय बदलकर 6.30 बजे कर दिया गया है।
टंकियों को भरने के लिए पर्याप्त संख्या में हैं पंप
रांझी जलशोधन संयंत्र में पानी की टंकियों को भरने के लिए 8 पंप हैं। इनमें से 5 पंपों का उपयोग पानी की टंकियों को भरने के लिए किया जाता है। शेष 3 पंपों को स्टैंड बाय में रखा जाता है, ताकि चालू पंप खराब होने पर स्टैंड बाय पंप का उपयोग किया जा सके। जानकारों का कहना है कि जल वितरण प्रबंधन सही तरीके से नहीं होने के कारण व्यवस्था गड़बड़ा रही है।
रांझी जलशोधन संयंत्र से जुड़ी कुछ टंकियों को भरने में अतिरिक्त समय लग रहा है। इसको देखते हुए तीन क्षेत्रों में शाम के समय पानी सप्लाई का समय बदला गया है।
कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री