जबलपुर: एनआई के चलते नर्मदा, संतरागाछी सहित दर्जनों ट्रेनें निरस्त
- 20 फरवरी से 26 फरवरी के बीच अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर रद्द रहेगी।
- तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 20 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा।
- 18 से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत घुनघुटी स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 20 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा।
इस कार्य के कारण नर्मदा एक्सप्रेस, संतरागाछी सहित दर्जनों ट्रेनें निरस्त होंगी व कुछ ट्रेनों काे परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
पमरे मुख्यालय के अनुसार 19 से 26 फरवरी तक पमरे से गुजरने वाली इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी, वहीं 18 से 25 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके साथ ही जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 22 फरवरी को और संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 19 फरवरी से 25 फरवरी तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं 20 फरवरी से 26 फरवरी के बीच अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर रद्द रहेगी।
यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से जाएगी-गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 फरवरी से 23 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।