आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाकर कर रहे विकास
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अभियान के अंतर्गत चिकित्सकों से की भेंट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं और उसके साथ ही हमारा रेवेन्यू कलेक्शन भी बढ़ रहा है। इसी से सरकार विकास के साथ जनकल्याण के काम कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान जबलपुर में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सेठ के सिविल लाइन स्थित निवास पर चिकित्सकों से भेंट के दौरान कही। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रभात साहू, सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, कमलेश अग्रवाल, रंजीत पटेल मौजूद रहे। वहीं सीएम ने डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. राजीव सावंत, डॉ. केएस सेठी, डॉ. अजय भंडारी आदि से भेंट की।
बरगी में लगेगा सोलर प्लांट
मुख्यमंत्री ने कहा यदि आप सब कहें तो बरगी बाँध पर भी महेश्वर की तरह फ्लोटर सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। इससे बिजली का उत्पादन बेहतर होगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस में पौधारोपण किया। उन्होंने एकमुखी रुद्राक्ष के पौधे को लगाया। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र जामदार ने भी पौधारोपण किया।
अल्प प्रवास आज- सीएम का आज शाम अल्प प्रवास पर डुमना आगमन होगा। वे शाम 6.55 बजे बालाघाट से डुमना पहुँचेंगे।
तथा डुमना विमानतल से शाम 7 बजे विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।