जबलपुर: संभागायुक्त ने कलेक्टर के साथ आयोजन स्थल का किया मुआयना
- एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएँ एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर लें।
- अभी तक यह तय हो चुका है कि कॉन्क्लेव में बड़े औद्योगिक घराने आ रहे हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 20 जुलाई को जब देश और विदेश के प्रतिनिधि यहाँ आएँ तो उन्हें लगना चाहिए कि वे संंस्कारधानी में आए हैं। एयरपोर्ट से आयोजन स्थल, रेलवे स्टेशन और प्रमुख स्थलों को पूरी तरह साफ-सुथरा किया जाए और सजाया जाए। बड़े उद्योगपति इतने प्रभावित होने चाहिए कि वे यहाँ निवेश करने से खुद को रोक न पाएँ।
अभी तक यह तय हो चुका है कि कॉन्क्लेव में बड़े औद्योगिक घराने आ रहे हैं और 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे इसलिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएँ और पूरी गरिमा के साथ इस आरआईसी को आयोजित किया जाए।
उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त अभय वर्मा ने गुरुवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना के साथ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्थल नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर घंटाघर का अवलोकन करते हुए दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आमंत्रित उद्यमियों के लिए समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें ताकि उन्हें कॉन्क्लेव में असुविधा न हो।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र, विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर-सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया सेंटर, स्वागत-सत्कार व उनके भोजन आदि व्यवस्थाओं को भी देखा गया।
उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएँ एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर लें। साथ ही ब्रांडिंग व व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। निवेशकों को समुचित जगह तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था हो। इस माैके पर अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह आदि उपस्थित थीं।