जबलपुर: संभागायुक्त ने वीसी में अनेक विषयों पर चर्चा कर दिये निर्देश

समय पर निपटाएँ राजस्व से जुड़े प्रकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-11 08:53 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संभाग के सभी कलेक्टर्स से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बुधवार को संभागायुक्त अभय वर्मा ने वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की समीक्षा कर उनको निपटाने के लिये महाअभियान चलाएँ, जिनमें नामांतरण, सीमांकन, बँटवारा, आरसीएमएस के प्रकरण आदि समय सीमा में निराकृत करें। साथ ही साइबर तहसील के तहत बिना आवेदन के नामांतरण और अभिलेख दुरुस्तीकरण करें।

सीएम मॉनिट के पेंडिंग प्रकरणों के निराकरण के साथ विभागीय जाँच की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभी उच्च प्राथमिकता में है, अत: शासन की योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें और इसके लिये कैम्प भी लगाएँ।

प्रधानमंत्री जनमन योजना केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसमें केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से आदिम जनजातियों को सेच्युरेट किया जाना है, जिनमें आधारकार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, प्रधानमंत्री जनधन आदि योजनाओं से लाभांवित किया जाना है। इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें और 15 जनवरी तक हितग्राहियों को योजना से सेच्युरेट किया जाये।

सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारें

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने, धान उपार्जन की व्यवस्थाएँ ठीक करने, परिवहन व भुगतान में गति लाने के निर्देश दिये।

Tags:    

Similar News