पाॅवर हाउस में मिली गड़बड़ी, दो को नोटिस

मुख्य अभियंता ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर एक्शन, दिए सख्त निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 08:09 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में आए दिन बिजली आपूर्ति में हो रहे व्यवधान को देखते हुए गुुरुवार को मुख्य अभियंता अरविंद चौबे ने मिशन कम्पाउंड और इंदिरा मार्केट स्थित सब-स्टेशन व पाॅवर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने इंदिरा मार्केट पाॅवर हाउस में अनियमितता पाए जाने पर सहायक और कनिष्ठ अभियंता मेंटेनेंस को नोटिस थमाया।

जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण में पूर्व संभाग के अंतर्गत पॉवर हाउस में मेंटेनेेंस के इंजीनियरों द्वारा कार्य को सही तरीके से नहीं किया जाना पाया गया। इसको उन्होंने कार्य मेें लापरवाही मानते हुए एई और जेई को शोकॉज नोटिस थमाते हुए दोनों अधिकारियों के वेतन राेकने के भी निर्देश दिए। बताया जाता है कि इंजीनियरों द्वारा लाइन से संबंधित सुधार कार्य नहीं किया जा रहा था। इससे पूर्व श्री चौबे मिशन कम्पाउंड सब-स्टेशन भी पहुँचे। यहाँ पर सब-स्टेशन और पश्चिम संभाग ऑफिस की कार्य प्रणाली को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए कनेक्शन समयावधि में देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को 15 दिन के अंदर निराकृत करने को कहा। उन्होंने ऑफिस में रिकाॅर्ड का संंधारण सही तरीके से करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसई शहर संजय अरोरा, डीई पश्चिम संभाग एसके सिन्हा, डीई पूर्व संभाग विकास सिंह, सहायक यंत्री जीव्ही रमण, प्रवीण कुल्हाणे आदि उपस्थित थे।

पंप कनेक्शन के बिल वसूली में लापरवाही

बताया जाता है कि सीई श्री चौबे ने पंप कनेक्शन के बिल वसूली में लापरवाही को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार सिहोरा, पाटन, गाडरवारा औरन दक्षिण संभाग के पंपों की वसूली सही ढंग से नहीं की जा रही है। इसको लेकर भी मुख्य अभियंता द्वारा निर्देश दिए गए।

Tags:    

Similar News