बस स्टैंड में मेडिकल छात्रों का विवाद, कॉलेज परिसर में डायल-100 को रोका

- देर रात बस स्टैंड में सौ से अधिक स्टूडेंट पहुंचे, पुलिस ने खदेड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 18:19 GMT

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के बस स्टैंड पर बुधवार रात बस कंडेक्टर और मेडिकल छात्रों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के बाद छात्रों ने हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया। लगभग सौ से अधिक स्टूडेंट बस स्टैंड पहुंचकर उपद्रव कर रहे थे। पुलिस ने छात्रों को खदेडकऱ मामला शांत कराया और दो स्टूडेंट को थाने ले आई। कुछ देर बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में डायल-100 पहुंची थी। जहां छात्रों ने डायल-100 को घेर लिया और छात्रों को छोडऩे की मांग करने लगे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि बालाघाट से आ रहे मेडिकल के छात्रों का विवाद बस कंडेक्टर से हो गया था। रात लगभग 11.30 बजे छात्रों ने अपने साथियों को बस स्टैंड बुला लिया। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा और कुछ छात्रों को थाने ले गई। विवाद की सूचना पर डायल-100 कॉलेज परिसर पहुंची थी। जहां कुछ छात्र वाहन को बाहर नहीं आने दे रहे थे। पुलिस टीम ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। देर रात लगभग एक बजे बस ऑपरेटर और छात्रों के बीच आपसी समझौता हो गया।

छात्रों ने पुलिस पर लगाए आरोप-

मेडिकल के फाइनल ईयर स्टूडेंट डॉ. अनुज बिश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने छात्रों की सुनवाई नहीं की और मारपीट की है। कॉलेज परिसर में डायल-100 की टीम पहुंची थी। तब छात्र डायल-100 को रोककर शांतिपूर्ण ढंग से अपने साथियों को थाने से छोडऩे की मांग कर रहे थे। वहीं इस मामले में टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि किसी छात्र के साथ मारपीट नहीं की गई।

देर रात तक चला हंगामा, प्रबंधन अनजान-

बुधवार देर रात तक कॉलेज परिसर में हंगामा होता रहा। छात्रों को पुलिस ने पकड़ा और थाने ले गई। सौ से अधिक छात्र सडक़ पर निकल आए। इस पूरी घटना के संबंध में जब सिम्स बॉयस हॉस्टल के असिस्टेंट वार्डन डॉ. विनोद कुमरे से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News