जबलपुर: उखड़ रहीं उखरी डिस्पेंसरी की साँसें, मरीज हो रहे परेशान
डिस्पेंसरी में पदस्थ एकलौते डॉक्टर का हुआ ट्रांसफर, अब नए चिकित्सक की पदस्थापना का इंतजार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
उखरी स्थित स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी में बीते करीब 2 माह से चिकित्सक नहीं है। जिसके चलते स्थानीय मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है, साथ चिकित्सक की नवीन पदस्थापना न होने से असंतोष भी व्याप्त है। इलाज के लिए मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करना पड़ रहा है, जबकि क्षेत्र में एक बड़ी जनसंख्या निवास करती है। बुधवार को भास्कर टीम मौके पर पहुँची तो चिकित्सक नहीं मिले। जानकारी जुटाने पर पता चला की यहाँ पदस्थ चिकित्सक का ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है, तब से कोई चिकित्सक नहीं है। हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हफ्ते में 2 दिन स्पेशलिस्ट चिकित्सक सेवाएँ दे रहे हैं, वहीं नर्सिंग स्टाफ भी पदस्थ है।
अब नहीं आते मरीज
भास्कर टीम उखरी पुलिस चौकी के नजदीक स्थित डिस्पेंसरी पहुँची, तो सुबह के करीब 11:30 बज रहे थे। डिस्पेंसरी में उस वक्त एक ही व्यक्ति था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि जब से चिकित्सक का ट्रांसफर हुआ है, तब से मरीजों की संख्या लगातार कम हो गई है। मौके पर कोई भी मरीज नहीं मिला।
डिस्पेंसरी में पदस्थ चिकित्सक का स्थानांतरण दूसरी जगह हो गया है। एनएचएम के माध्यम से शीघ्र ही दूसरे चिकित्सक को पदस्थ किया जाएगा। इसके अलावा यूपीएचसी में पदस्थ दूसरे चिकित्सकों को रोटेशन के आधार ड्यूटी में लगाने की प्लानिंग भी चल रही है।
डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ